दिल्ली. आज घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर खुले, लेकिन दोपहर तक पूरी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स में 110 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,208.53 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी गिरावट रही. वहीं एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में मिल जुला रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. यूएस फेड ने कहा है कि अगर महंगाई कंट्रोल में नहीं आती है तो ब्याज दरों में इजाफा होगा. यूएस में रिटेल सेल्स नंबर अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी
शेयर बाजार में शानदार तेजी: 500 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15950 के पार
खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 958 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 23 लाख करोड़
शेयर बाजार में मामूली तेजी, 54599 के लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स
बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: 500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भूचाल: 950 अंक टूटा सेंसेक्स
Leave a Reply