पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गधेरी क्षेत्र के जंगल अवैध कारोबारियों का गढ़ बन चुके है, जहां पर जगह जगह भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही है, आज खमरिया पुलिस की दबिश में एक बार फिर इस बात का खुलासा हुआ है, पुलिस ने गधेरी के भोलक घाट पर दबिश देकर 26 ड्रमों में भरा 5000 लीटर लाहन नष्ट किया, भट्टियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गौर नदी के किनारे लगे भोलक घाट के जंगल में कच्ची शराब बनाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही कच्ची शराब बना रहे कारोबारियों में भगदड़ मच गई, वे जंगल के रास्ते से भाग निकले, वहीं पुलिस ने कच्ची शराब बनाने 26 ड्रमों में रखे 5000 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया, वहीं शराब बनाने लगाई गई भट्टियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, सूत्रों की माने गधेरी के जंगलों में जगह जगह अवैध कारोबारियों ने कच्ची शराब बनाने के लिए भट्टिया लगा रखी है, जो पुलिस की नजरों से बचकर शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते है. आज की कार्रवाई में चौकी प्रभारी डुमना एएसआई विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक मूलचंद, आरक्षक तिलक, वशिष्ठ, शिवप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शराबी की गजब शिकायत: जम कर पी शराब, जब नहीं चढ़ी तो व्यक्ति पहुंचा थाने, दी तहरीर
Leave a Reply