नई दिल्ली. आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही है. सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा टूटा है. जबकि निफ्टी 15800 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है.
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में भारी गिरावट रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 2.5 प्रतिशत कमजोर हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत कमजोरी नजर आई है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही है. ऑटो इंडेक्स भी 2.5 प्रतिशत टूट गया है. फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली रही है.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1416 अंकों की गिरावट के साथ्ज्ञ 52,792 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 431 अंक टूटकर 15809 के स्तर पर बंद हुआ है. इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ घट गया. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
लगातार बढ़ रही महंगाई, रूस-यूक्रेन युद्ध का लंबा खिंचते जाना, सप्लाई चेन में दिक्कत, कोविड-19 के चलते चीन में लॉकडाउन और रेट हाइक साइकिल के साथ आर्थिक मंदी की चिंताओं का असर शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए. आर्थिक मंदी की चिंताओं के चलते ग्रोथ शेयरों में गिरावट का भी असर देखने को मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में कई दिनों बाद मंगल, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी 16,200 के पार
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी
शेयर बाजार में शानदार तेजी: 500 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 15950 के पार
खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 958 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 23 लाख करोड़
शेयर बाजार में मामूली तेजी, 54599 के लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स
Leave a Reply