फिर बढ़े घरेलू एलपीजी गैस के दाम, 1000 के पार हुआ सिलेंडर, कमर्शियल एलपीजी भी 8 रुपये महंगी हुई

फिर बढ़े घरेलू एलपीजी गैस के दाम, 1000 के पार हुआ सिलेंडर, कमर्शियल एलपीजी भी 8 रुपये महंगी हुई

प्रेषित समय :08:53:28 AM / Thu, May 19th, 2022

नई दिल्ली. मई में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर एक बार फिर महंगा हुआ है। वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं। इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है।

पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें महंगी होने से त्रस्त जनता एलपीजी के बढ़ते दाम से भी परेशान है। अभी बीते 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया। इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। बता दें  पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली  व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा- घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हुआ है. आज से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का मिलेगा. बता दें कि बीते 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था.

मई में दो बार बढ़े सिलेंडर के दाम- गौरलतब है कि इससे पहले 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी. वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की हुई थी.

इस साल लगातार बढ़े हैं दाम- इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये का इजाफा हुआ था. तब उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी. इससे पहले कॉमर्शियल LPG की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यानी पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का जोरदार सिलिसला जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर लगा महंगाई का झटका: 250 रुपए बढ़े एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

त्योहारों से पहले महंगाई का एक और झटका, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़े

दिल्लीवासियों को मंहगाई का झटका, 50 रुपये मंहगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

Leave a Reply