देश में फिर बढ़े कोरोना के नये मामले, 15 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

देश में फिर बढ़े कोरोना के नये मामले, 15 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

प्रेषित समय :11:39:43 AM / Fri, May 20th, 2022

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नये मामलों मेंं तेजी नजर आ रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2259 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई.

वहीं किोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर से 15 हज़ार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 2614 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है.

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 524323 है. वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लाख 12 हजार 766 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है.

बता दें कि पिछले दिनों में कोविड के नए मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई है. डॉक्टरों ने बताया है कि इस बार कोविड के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं. स्कैन में मरीज के फेफड़ों में इंफेक्शन निकल रहा है और डी-डाइमर भी बढ़ा हुआ है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि टेस्ट निगेटिव आ रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में लगातार घट रहे केस

देश में नीचे आई कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या, 24 संक्रमितों की हुई मौत

अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन पर लगी रोक, टीके से ब्लड क्लॉट का खतरा

देश में 20 हजार के पार पहुंचा कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा, सामने आये 3,805 नए केस

देश में कोरोना की रफ्तार कम होते ही हर हाल में लागू किया जायेगा सीएए: अमित शाह

Leave a Reply