जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, 13 मजदूर फंसे, 3 को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, 13 मजदूर फंसे, 3 को बचाया गया

प्रेषित समय :16:13:13 PM / Fri, May 20th, 2022

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के रामबन और रामसू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया. इससे वहां काम कर रहे 13 मजदूर मलबे में फंस गए. 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में अभी भी 10 मजदूर फंसे हैं. रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है.

हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे रामबन जिले के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास खूनी नाले पर हुआ, जहां टनल बनाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, टनल के ढहने के तुरंत बाद पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू कर दिया था. इस हादसे में सुरंग के सामने खड़े वाहनों बुलडोजर, ट्रकों सहित कई मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, मैं डीसी मुसरत इस्लाम के लगातार संपर्क में हूं. करीब 10 मजदूर मलबे में दबे हैं, अन्य 2 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

ये मजदूर अभी भी लापता

लापता मजदूरों में 5 पश्चिम बंगाल, दो नेपाल, एक असम और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. इनमें जादव रॉय (23), गौतम रॉय (22), सुधीर रॉय (31), दीपक रॉय (33), परिमल रॉय (38) निवासी पश्चिम बंगाल, नवाज चौधरी (26), कुशी राम (25) निवासी, शिव चौहान (26) निवासी असम, मुजफ्फर (38), इसरत (30) निवासी जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. वहीं, घायल मजदूरों में विष्णु गोला (33) निवासी झारखंड और अमीन (26) निवासी जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. डीसी रामबन के साथ एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीआईजी और एसएसपी रामबन मौके पर मौजूद हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की परिसीमन प्रक्रिया पूरी, आयोग ने अंतिम आदेश पर किए हस्ताक्षर

जम्मू-कश्मीर का परिसीमन भाजपा का विस्तार, हमें यह मंजूर नहीं: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply