बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी एक बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो में सवार 6 बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुल्हन, दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही, लेकिन कोई बारात लेकर नहीं पहुंच सका. यह सड़क हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े 3 बजे तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बौद्ध सर्किट में हुआ. पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार शाम स्टील सेंटर तुलसीपुर में चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने जानकारी दी है कि महराजगंज तराई क्षेत्र के गांव बोलेरो में बैठकर थाना गसड़ी कोतवाली क्षेत्र के सोनपुर गांव जा रहे थे. बौद्ध सर्किट स्थित गनवारिया गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में टक्कर हो गई.
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
बोलेरो सवार लक्ष्मण, शादाब, अमृता, बसांते और वापी की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने कार तोड़कर सभी को बाहर निकाला. घायल दुर्गा प्रसाद, शिवप्रसाद, उमेश और अंकित को सीएचसी तुलसीपुर ले जाया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायलों की हालत खतरे से बाहर नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी रोडवेज की पिंक बसों का स्टेयरिंग होगा महिलाओं के हाथ, 22 महिलाओं को किया प्रशिक्षित
यूपी में नए मदरसों को अब अनुदान नहीं, सीएम योगी ने पलटा सपा सरकार का फैसला
यूपी के उन्नाव में स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 3 की मौत, 22 घायल
यूपी जीआरपी जूता चोर को खोजने में परेशान, यात्री ने लिखाई है रिपोर्ट
यूपी के भदोही में गंगा नदी पर बड़ा हादसा, नहाने गए 5 युवक डूबे, एक को बचाया गया, 4 लापता
यूपी के नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किए गए जम्मू जेल में बंद 44 आतंकवादी
Leave a Reply