दिल्ली ने मुंबई को दिया 160 का टारगेट, बुमराह की शानदार गेंदबाजी, 25 रन देकर झटके 3 विकेट

दिल्ली ने मुंबई को दिया 160 का टारगेट, बुमराह की शानदार गेंदबाजी, 25 रन देकर झटके 3 विकेट

प्रेषित समय :21:49:40 PM / Sat, May 21st, 2022

मुंबई. आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मैच में डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और एमआई को 160 रन का टारगेट दिया है. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन रॉमैन पॉवेल ने बनाए. उनके बल्ले से 34 गेंद में 43 रन निकले. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद का सामना किया और 39 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. वहीं, रमनदीप सिंह के खाते में 2 विकेट आए.

दिल्ली के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

दिल्ली के लिए करो या मरो मुकाबले में शुरुआत बेहद ही खराब रही है. डेविड वार्नर और मिचेल मार्श मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. वार्नर के बल्ले से 5 रन निकले. वहीं, मार्श तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वार्नर को डेनियल सैम्स और मिचेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. इन दोनों के आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ का विकेट भी बुमराह ने ही लिया. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋषभ पंत और सरफराज खान दिल्ली की पारी को संभाल ही रहे थे. तभी मयंक मार्कंडे की एक शानदार गेंद पर सरफराज विकेटकीपर ईशान किशन को कैच दे बैठे.

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला मौका

मुंबई के आखिरी मैच में भी अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. टॉस के पहले तक सोशल मीडिया पर अर्जुन के खेलने की चर्चा थी और वो वार्मअप भी करते हुए देखे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 24 रन से मात

आईपीएल 2022: गुजरात ने लखनऊ को जीत के लिए दिया 145 रनों का टारगेट, गिल ने बनाए सबसे ज्यादा 63 रन

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया

आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात

Leave a Reply