भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यपाल को भेजा तीन जजों की बर्खास्तगी के लिए पत्र

भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यपाल को भेजा तीन जजों की बर्खास्तगी के लिए पत्र

प्रेषित समय :14:08:17 PM / Sun, May 22nd, 2022

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के राज्यपाल को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद दो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों व एक विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति कानून की बर्खास्तगी के लिए संस्तुति भेजी है. 

सूत्रों के अनुसार प्रदेश के पांच न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच की गई. जिसमे से दो के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण बरी कर दिया गया और तीन न्यायिक अधिकारियों को कदाचार का दोषी करार देते हुए बर्खास्त किए जाने की संस्तुति की गई है. बर्खास्त होने वाले अधिकारियों में बदायूं से 11 जुलाई 15 से निलंबित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, बलिया से निलंबित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमांशु भटनागर तथा सिद्धाथज़्नगर के विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति जाति अधिनियम डॉ राकेश कुमार जैन को बर्खास्त करने की संस्तुति की गई है. राज्यपाल से कभी भी इसकी मंजूरी मिल सकती है.

गौरतलब है कि 28 माचज़् 2001 को अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन), गाजीपुर के रूप में नियुक्त किया गया था. 4 जुलाई 2015 को उन्हें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश बदायूं के रूप में नियुक्त किया गया. 11 जुलाई 2015 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था. हिमांशु भटनागर को 19 मार्च 1996 को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में बलिया में नियुक्त किया गया था. 16 अप्रैल 2021 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलिया में नियुक्त किया गया.

डॉ राकेश कुमार जैन ने 11 अगस्त, 1999 को प्रदेश की न्यायिक सेवा में आए थे. वह विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम), सिद्धार्थनगर रहे हैं. तीनों न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ मिलीं भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के बाद आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद तीनों न्यायिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्य सरकार जल्द ही इस आशय का आदेश जारी करेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, बच्चों की श्रेणी में बहू नहीं, गुजारा भत्ते का निर्देश नहीं दे सकते

18 ओबीसी जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक बढ़ाई

बिजली कंपनी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के निलंबन पर एमपी हाईकोर्ट ने लगाई रोक

केजरीवाल सरकार को लगा बड़ा झटका: दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द की घर-घर राशन योजना

ताज महल के 22 कमरे खुलवाने वाली याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की खारिज

Leave a Reply