सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एनएच 28 पर एक जीप अनियंत्रित होकर संड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बारात से लौट रहे 8 लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य घायल हो गये.
जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव की सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का परखच्चे उड़ गये. घटना देर रात की बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बारात गई थी. बताया जा रहा है कि देर रात बाराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे.
हादसे में हुई तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामले की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य की भी कुछ देर बाद मौत हो गई.
यूपी के बहराइच में एक सड़क हादसे में 3 नेपाली मजदूरों की मौत, 16 घायल
यूपी रोडवेज की पिंक बसों का स्टेयरिंग होगा महिलाओं के हाथ, 22 महिलाओं को किया प्रशिक्षित
यूपी में नए मदरसों को अब अनुदान नहीं, सीएम योगी ने पलटा सपा सरकार का फैसला
यूपी के उन्नाव में स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 3 की मौत, 22 घायल
यूपी के भदोही में गंगा नदी पर बड़ा हादसा, नहाने गए 5 युवक डूबे, एक को बचाया गया, 4 लापता
Leave a Reply