पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित बालाघाट जिला अस्पताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोगों को पता चला कि महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, खबर के बाद लोग उन बच्चों को देखने के लिए पहुंचने लगे, लेकिन डाक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए किसी को मिलने नहीं दिया है. एक साथ तीन बेटे व एक बेटी होने से परिजनों की खुशी का ठिकाना नही है.
बताया गया है कि ग्राम जराही तहसील किरनापुर जिला बालाघाट निवासी प्रीति नंदलाल मेश्राम उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने के कारण परिजन बालाघाट के जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए, जहां पर डाक्टरों ने प्रीति को भरती लिया, आज महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन लड़के व एक लड़की हुई, एक साथ चार बच्चे होने की खबर अस्पताल में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना हतप्रभ रह गया, वही चार बच्चे होने की खबर जब परिजनों को लगी तो उनकी भी खुशी का ठिकाना नही रहा, बालाघाट जिले का यह पहला मामला है जब एक साथ चार बच्चों को जन्म हुआ है. जिला अस्पताल के डाक्टर व उनकी टीम का कहना है कि आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग प्रीति का आपरेशन किया गया है, चार बच्चों को जन्म के बाद एनसीयू में रखा गया है, चार बच्चे व मां पूरी तरह से स्वस्थ है, डाक्टरों की टीम द्वारा बच्चों की निगरानी रखी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पत्नी की जहर पिलाकर हत्या, छोटे भाई के साथ अवैध संबंध से था आक्रोशित..!
एमपी में गर्मी के तेवर नरम पड़े, जबलपुर, ग्वालियर में हल्की बारिश, 24 घंटे में हो सकती है तेज बारिश
जबलपुर में सीईओ से बोले पूर्व पार्षद, हमारी स्थिति कुत्तों जैसी हो गई है
Leave a Reply