नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर बुधवार 25 मई को भी जारी रहा. बढ़त के साथ खुला बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 303.35 अंकों की गिरावट के साथ 53749.26 पर क्लोज हुआ. वहीं निफ्टी 99.35 अंक नीचे आकर 16,025.80 पर बंद हुआ. निफ्टी अपने 16,000 के अहम सपोर्ट लेवल को बचाने के लिए संघर्षरत दिखा. हालांकि बैंक निफ्टी हरे निशान में रहा और 49.35 अंकों की गिरावट के साथ 34339.50 पर बंद हुआ.
Asian Paints, Adani Ports, Divis Labs, UPL और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं NTPC, HDFC Life, SBI Life Insurance, HDFC और Bharti Airtel टॉप गेनर रहे. बैंक शेयरों को छोड़ कर सभी दूसरे सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. oil & gas, metal, pharma, realty, capital goods और IT index 1 से 3 फीसदी गिरावट में रहे. बीएसई मिडकैप 1.9 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.9 प्रतिशत नीचे बंद हुआ.
निवेशक रक्षात्मक मूड में
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आज बुधवार को घरेलू बाजार वैश्विक बाजारों से प्रभावित रहे और निवेशक अमेरिका की संभावित मंदी से डरे रहे. वैश्विक बाजार फेड मिनट्स के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में निवेशक रक्षात्मक मूड में चल रहे हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
मनीकंट्रोल के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड ने हाल में आंकड़े जारी कर बताया कि विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर, 2021 से अब तक भारतीय पूंजी बाजार से 2.5 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 32 अरब डॉलर निकाले हैं. यह शेयर बेचकर पैसे निकालने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो इतने कम समय में इतनी बड़ी राशि की निकासी की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 1158 अंक फिसला, 15,800 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर, सेंसेक्स 276 अंक गिरकर बंद हुआ
शेयर मार्केट: दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद, निफ्टी 16200 पर आया
शेयर मार्केट में गिरावट का रुख जारी, सेंसेक्स 365 अंक टूटा, 16300 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स 867 अंक टूटा, यह है गिरावट का कारण
Leave a Reply