शेयर मार्केट: दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद, निफ्टी 16200 पर आया

शेयर मार्केट: दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद, निफ्टी 16200 पर आया

प्रेषित समय :17:36:39 PM / Tue, May 10th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा. कभी हरे तो कभी लाल निशान में झूल रहा बाजार आखिरी आधे घंटे में गिरकर लाल निशान में बंद हुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.82 अंक गिरकर 54364.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 61.80 अंक गिरकर 16240.05 पर क्लोज हुआ. दोपहर में बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा था लेकिन आखिरी घंटों में बाजार में तेज गिरावट आई और इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Coal India, Tata Steel, ONGC, Hindalco Industries और JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं HUL, Eicher Motors, Asian Paints, UltraTech Cement और IndusInd Bank टॉप गेनर रहे. आज बैंक को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मेटल, पावर, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, आईटी एंड रियल्टी इंडेक्स 1 से लेकर 5 परसेंट तक डाउन रहे. मेटल तो 5 प्रतिशत तक नीचे रहा. हालांकि बैंक शेयर 0.5 परसेंट चढ़कर बंद हुए.

बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप दोनों लगभग 2 फिसदी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे चढ़कर 77.32 पर क्लोज हुआ. सोमवार को रुपया 77.46 पर क्लोज हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स 867 अंक टूटा, यह है गिरावट का कारण

आरबीआई के इस निर्णय से धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 1300 अंक की गिरावट

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 84 पॉइंट, निफ्टी 33 अंक गिरा, ऑटो और आईटी शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 460 अंक गिरा, निफ्टी 17100 के करीब बंद हुआ

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर, सेंसेक्स 537 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 17000 के करीब पहुंचा

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: 714 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply