जोधपुर मंडल ले रहा मेगा ब्लॉक, 34 ट्रेनों पर पड़ेगा असर, 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन तारीखों में यात्रा करने से पहले जानकारी लें

जोधपुर मंडल ले रहा मेगा ब्लॉक, 34 ट्रेनों पर पड़ेगा असर, 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन तारीखों में यात्रा करने से पहले जानकारी लें

प्रेषित समय :18:09:00 PM / Wed, May 25th, 2022

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे एक बार फिर से बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है. दोहरीकरण कार्य के कारण लिये जा रहे इस ब्लॉक का असर 34 ट्रेनों पर पड़ेगा. इस कारण जून के पहले सप्ताह से लेकर जून के अंत तक ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से लंबे समय बाद इतना बड़ा ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी और 8 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी. वहीं 18 ट्रेनों का मार्ग बदला जायेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार देश के सभी रेलवे जोन यार्ड रि-मॉडलिंग और दोहरीकरण के कार्यों के चलते अक्सर ब्लॉक लेते हैं. इस दौरान निर्माण और तकनीकी कार्यों को पूरा किया जाता है. इसके कारण ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है. आम तौर पर ये ब्लॉक 2 से 5 ट्रेनों पर असर डालते हैं लेकिन इस बार इसका असर 34 ट्रेनों पर पड़ेगा. इसके चलते हजारों यात्री प्रभावित होंगे. ये काम जोधपुर मंडल में किया जा रहा है. इससे जोधपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

14823 जोधपुर-रेवाड़ी 13 से 24 जून तक
14824 रेवाड़ी-जोधपुर 12 से 23 जून तक
14813 जोधपुर-भोपाल 11 से 22 जून तक
14814 भोपाल-जोधपुर 12 से 23 जून तक
22977 जयपुर-जोधपुर 18 से 21 जून तक
22978 जोधपुर-जयपुर 18 से 21 जून तक रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द

14891 जोधपुर-हिसार 12 से 23 जून तक
14892 हिसार-जोधपुर 12 से 23 जून तक
22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 12 से 23 जून तक
22422 जोधपुर-दिल्ली सराय 13 से 24 जून तक
12307 हावड़ा-जोधपुर 11 से 21 जून तक
12308 जोधपुर-हावड़ा 13 से 23 जून तक
14721 जोधपुर-बटिंडा 12 से 23 जून तक
14722 अबोहर-जोधपुर 11 से 22 जून तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

18 ट्रेनों का बदला जायेगा रूट

इतना ही नहीं इस दौरान 18 ट्रेनों का रूट बदला जायेगा. ये 18 ट्रेनें 9 जून से 18 जून तक बदले हुए मार्ग से चलेगी. यानि ये 18 ट्रेनें जिस निर्धारित मार्ग पर पर नियमित रूप से चला करती है वे अब दूसरे स्टेशनों से गुजरेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने रद्द की 36 ट्रेनें, एमपी, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, यह है ट्रेनों की सूची

रेलवे ने देश भर में स्टेशन मास्टरों की छुट्टी पर लगाई रोक, 31 मई को हड़ताल की है घोषणा

रेलवे इंजीनियर महिला कर्मचारियों से हाथ-पैर दबवाते हैं, सोने का दबाव डाल रहे, डीआरएम से शिकायत, धूप में धरने पर बैठी कर्मचारी

असम में बाढ़, रेलवे ट्रैक के किनारे तिरपाल लगाकर गुजर-बसर कर रहे लोग

झारखंड के दुमका में रेलवे ट्रैक पर मिले 3 नाबालिगों के कटे हुए शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply