राजद ने की राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा, मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे प्रत्याशी

राजद ने की राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा, मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे प्रत्याशी

प्रेषित समय :19:27:42 PM / Thu, May 26th, 2022

पटना. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे. राजद के दोनों प्रत्याशी शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे.

राजद के दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म लिया. मीसा भारती और फैयाज अहमद ने इसके साथ ही जमानत की राशि भी जमा करवाई. बताया जा रहा है कि आरजेडी के दोनों प्रत्याशी शुक्रवार यानी 27 मई 2022 को सुबह 11:30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे.

गौरतलब है कि मीसा भारती की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त हो रही है. इसे देखते हुए आरजेडी ने उन्हें फिर से उच्च सदन के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. मीसा भारती पिता लालू प्रसाद यादव के साथ बुधवार को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी पटना पहुंची थीं. इस मौके पर जब उनसे राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?

बिहार में जहरीली शराब से फिर 6 की मौत, 10 गंभीर, गया और औरंगाबाद में घटना

अभिमनोजः बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....

बिहार के इस स्टेशन पर चक्का जाम, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 30 घंटे से बाधित है रेल परिचालन, कई ट्रेन डायवर्ट

बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से लोहे के पाइप के नीचे दबकर राजस्थान के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply