नई दिल्ली. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. आज कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान पर बंद हुए.
हालांकि कारोबार के दौरान इंट्राडे में इंडेक्स लाल निशान में भी आ गए थे. आज सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी रही है. वहीं निफ्टी 16150 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है.
निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत मजबूत हुए हैं. वहीं निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं. आटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में 503 अंकों की तेजी रही है और यह 54,253 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 144 अंक बढ़कर 16170 के लेवल पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला
तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, 304 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में आया जोरदार उछाल
धड़ाम हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में 1416 अंकों की गिरावट, निवेशकों के डूबे 6 लाख करोड़
शुरूआती बढ़त के बाद लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 110 अंकों की गिरावट
Leave a Reply