बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 158 रन का लक्ष्य,पाटीदार बल्ले से चमके; प्रसिद्ध कृष्णा- मैककॉय की धारदार बॉलिंग

बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 158 रन का लक्ष्य,पाटीदार बल्ले से चमके; प्रसिद्ध कृष्णा- मैककॉय की धारदार बॉलिंग

प्रेषित समय :21:47:36 PM / Fri, May 27th, 2022

अहमदाबाद. आज शुक्रवार को 2022 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान और बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है. आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 157 रन बनाए और राजस्थान को 158 रन का टारगेट दिया है. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए. उन्होंने 42 गेंद में 58 रन की पारी खेली. वहीं, राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मैककॉय ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए तो वहीं, मैककॉय के 4 ओवर में बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही बना सके.

पाटीदार का बल्ला फिर बोला

रजत पाटीदार का बल्ला राजस्थान के खिलाफ मैच में फिर बोला. उन्होंने 42 गेंद में 58 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 138.09 का रहा. कोहली के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला. पिछले मैच में शतक लगाने वाले रजत की बल्लेबाजी देखकर कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाडिय़ों ने उनको फ्यूचर का स्टार बताया. वहीं, क्रष्टक्च के लिए मैक्सवेल ने भी मैच में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 13 गेंद में 24 रन बनाए. उनको ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

फाफ डु प्लेसिस की धीमी पारी

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से राजस्थान के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. फाफ 27 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट ओबेद मैककॉय ने लिया. डु प्लेसिस ने मैच में चौके-छक्के लगाने की कोशिश तो की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. उनका एक कैच संजू सैमसन ने छोड़ा था. फाफ इसका भी फायदा नहीं उठा पाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 24 रन से मात

आईपीएल 2022: गुजरात ने लखनऊ को जीत के लिए दिया 145 रनों का टारगेट, गिल ने बनाए सबसे ज्यादा 63 रन

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया

आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात

Leave a Reply