यूपी की कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक महिलाओं से ड्यूटी नहीं करा सकते, सरकार का आदेश

यूपी की कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक महिलाओं से ड्यूटी नहीं करा सकते, सरकार का आदेश

प्रेषित समय :18:38:33 PM / Sat, May 28th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी राहतकारी खबर है. अब शाम 7 से सुबह 6 बजे तक उनसे ड्यूटी नहीं करवाई जा सकती है. यह नियम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों पर लागू होगा. योगी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि अगर किन्हीं कारणों से किसी महिला कर्मचारी की ड्यूटी शाम 7 से सुबह 6 के बीच में लगानी है तो इसके लिए उसकी लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी. यानी, बिना महिला की परमिशन के रात के वक्त में उसकी ड्यूटी लगाई तो सीधे कार्रवाई होगी. अगर कोई महिला शाम 7 बजे के बाद काम करने से मना करती है, तो कंपनी या संस्था उसको नौकरी से नहीं निकाल सकती है.

अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा ने कहा, लिखित सहमति के बाद महिला शाम 7 से सुबह 6 बजे के बीच काम कर सकती हैं. उस दौरान कंपनी या संस्था को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक के लिए फ्री कैब फैसिलिटी देनी होगी. अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो इसे श्रम कानून का उल्लंघन माना जाएगा. इसमें जुर्माना से लेकर जेल तक हो सकती है.

चंद्रा ने आगे कहा, इस आदेश को सभी जिलों में सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं. सबसे ज्यादा महिलाएं कॉल सेंटर, होटल इंडस्ट्री और रेस्त्रां में शाम 7 बजे के बाद काम करती हैं. कॉल सेंटर और होटल इंडस्ट्री में जहां पूरी रात काम होता है. रेस्त्रां भी रात 11 बजे तक खुले रहते हैं. ऐसे में अगर कोई महिला शाम 7 बजे के बाद ड्यूटी नहीं करना चाहती है तो प्रबंधन उसको रोक नहीं सकता है. जानकारों का यह भी कहना है कि इसमें संस्थान का लाइसेंस तक कैंसिल किया जा सकता है.

प्राइवेट सेक्टर की महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा

महिला अधिकारों से जुड़ी हृत्रह्र चलाने वाले संदीप खरे इस फैसले को अच्छा बताते हैं. वह कहते हैं, सरकार के इस आदेश का सबसे ज्यादा फायदा प्राइवेट सेक्टर्स में काम करने वाली महिलाओं को होगा. अनुमान है कि क्क में करीब पांच लाख से ज्यादा महिलाएं शाम 7 बजे के बाद भी काम करती है. इनमें ज्यादातर महिलाओं का काम रात 11 बजे तक या उससे पहले खत्म हो जाता है, लेकिन नाइट क्लब, बार, होटल और कॉल सेंटर पर लड़कियां पूरी रात काम करती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि उनको घर तक छोडऩे की जिम्मेदारी संस्था को दे दी गई है. इससे सुरक्षा का खतरा नहीं होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईएमडी का एलर्ट: एमपी, यूपी सहित इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम

यूपी में बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठे मजदूरों पर गिरी गाज, 3 की मौत, 5 लोग गंभीर

जबलपुर में डीजीपी के रिश्तेदार के घर हुई चोरी का खुलासा, यूपी के तीन चोर गिरफ्तार, माल बरामद

यूपी के सिद्धार्थ नगर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई जीप, हादसे में बारात से लौट रहे 8 लोगों की मौत

यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत में 5 बरातियों की मौत, 4 घायल

Leave a Reply