बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर आज रविवार की सुबह ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले है. जो उत्तराखंड से दर्शन के बाद काशी जा रहे थे. मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए. 7 शव को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं.
यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तकरार, सीएम योगी को संभालना पड़ा माहौल
यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत में 5 बरातियों की मौत, 4 घायल
यूपी के बहराइच में एक सड़क हादसे में 3 नेपाली मजदूरों की मौत, 16 घायल
Leave a Reply