इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके के किल्ली सुल्तानपुर गांव में शराबी पति की रोजाना की यातनाओं व किचकिच से परेशान एक महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे सबक सिखाते हुए रस्सी के जरिये खंभे से बांध दिया. पुलिस के अनुसार, पति अक्सर ही शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी काफी दिनों तक यह जुल्म सहती रही, लेकिन एक दिन उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने शराबी पति को इस तरह सबक सिखाया.
बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किल्ली सुल्तानपुर की रहने वाली महिला रेनू बताती हैं कि उसका पति राधेश्याम आए दिन शराब पीकर घर आता और उसके तथा चारों बच्चों के साथ मारपीट करता. रोज-रोज की इन यातनाओं से तंग आकर रेनू ने पति को सबक सिखाने के इरादे से पहले जमीन पर गिराया, उसके बाद जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद महिला ने रस्सी के जरिये पति को एक खंभे से बांध दिया. 1 साल पहले उसके पति ने अपना मकान बेचकर सारा पैसा शराब में उड़ा दिया. 18 मई को इकदिल के जोधापुर में रहने वाले उसके भाई रामविलास राजपूत के घर शादी थी तो वह अपनी बहन को लेने आया तब भी पति ने उसके साथ मारपीट की. रेनू बताती हैं कि इस संबंध में उसने थाना बसरेहर जाकर प्रार्थनापत्र भी दिया, जिस पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, कई गंभीर, सीएम योगी ने जताया शोक
यूपी के बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, नौ लोग घायल
यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तकरार, सीएम योगी को संभालना पड़ा माहौल
आईएमडी का एलर्ट: एमपी, यूपी सहित इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम
Leave a Reply