शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 666 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल

शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 666 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल

प्रेषित समय :10:37:26 AM / Mon, May 30th, 2022

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूझानों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर मार्केट की शानदार शुरुआत हुई. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भी उछाल दिख रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही एक प्रतिशत से अधिक का उछाल है.

सेंसेक्स पर अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान है. सबसे अधिक खरीदारी इंफोसिस, एमएंडएम और विप्रो में दिख रही है जबकि एनटीपीसी और कोटक बैंक में सबसे अधिक बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स इस समय 666 अंकों की तेजी के साथ 55,551 और निफ्टी 175 अंकों की उछाल के साथ 16,527 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिड- और स्मॉल-कैप शेयर मजबूत नोट पर कारोबार कर रहे हैं, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.15 प्रतिशत और स्मॉल-कैप में 1.26 प्रतिशत की तेजी आई है. निफ्टी आईटी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्रमश: 2.51 प्रतिशत और 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ एनएसई प्लेटफार्म से बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे.

सेंसेक्स के सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 30 शेयरों वाले बीएसई इंडेक्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमएंडएम हरे निशान पर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की तेज शुरूआत: 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 16300 के पार

शेयर बाजार में रही हरियाली: 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 16150 के पार

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर नहीं थम रहा, सेंसेक्स 303 अंकों व निफ्टी 16,000 के करीब पहुंचा

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 236 अंक और टूटा, वैश्विक दबावों से बना है दबाव

जबलपुर में वादा खिलाफी करने पर शेयर कारोबारी की नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला

Leave a Reply