देश के लिए करूंगा काम, भारतीयों का सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मेरा संकल्प: पीएम मोदी

देश के लिए करूंगा काम, भारतीयों का सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि मेरा संकल्प: पीएम मोदी

प्रेषित समय :14:02:15 PM / Tue, May 31st, 2022

शिमला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला के रिज मैदान में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के मंच से देश के 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 11वीं किस्त के तहत 21,000 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए. इस योजना के तहत देश के किसानों के बैंक खातों में अब तक 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर हो चुकी है.

इस दौरान पीएम मोदी मेरा संकल्प भारतीयों का सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि है. मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करूंगा. मैं आपसभी के परिवार का सदस्य हूं. 130 करोड़ का भारत ही मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी देने के लिए, हर किसी का कल्याण करने के लिए, जितना काम कर सकूं, उसको करता रहूं. अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया. आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है. आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था, ऐसे बच्चों का जिम्मा संभालने का अवसर मुझे मिला है. ऐसे हजारों बच्चों की देखभाल का निर्णय हमारी सरकार ने किया, कल उन्हें मैंने कुछ पैसे भी चेक के माध्यम से भेज दिए. 130 करोड़ भारतीयों के सेवक के तौर पर काम करने का मुझे आप सभी ने अवसर दिया, मुझे सौभाग्य मिला. आज मैं कुछ कर पाता हूं, दिन रात दौड़ पाता हूं तो ये मत सोचिए कि ये मोदी करता है, ये मत सोचिए कि मोदी दौड़ता है, ये सब तो देशवासियों की कृपा से हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, एक परिवार के सदस्य के नाते, परिवार की आशा-आकांक्षा से जुड़ना, 130 करोड़ देशवासियों का परिवार ये ही सब कुछ है मेरी जिंदगी में. आप ही हैं सब कुछ मेरी जिंदगी में और ये जिंदगी भी आप ही के लिए है. 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया था. तब की सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने की बजाय उसके आगे घुटने टेक चुकी थी, तब देश देख रहा था कि योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने के पहले ही लुट जाता है. लेकिन आज चर्चा जन-धन खातों से मिलने वाले फायदों की हो रही है, जनधन-आधार और मोबाइल से बनी त्रिशक्ति की हो रही है. पहले रसोई में धुआं सहने की मजबूरी थी, आज उज्ज्वला योजना से सिलेंडर पाने की सहूलियत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले अखबार की सुर्खियां होती थीं- लूट और खसूट, भ्रष्टाचार, घोटाले, भाई-भतीजवाद अफसरशाही, अटकी लटकी और फटकी योजनाओं की. आज चर्चा होती है सरकार की योजनाओं की जिनसे कई लोगों का जीवन सुधर गया. सिरमौर से समा देवी कह देती हैं कि हमें ये लाभ मिला है. आज चर्चा होती है दुनिया में, वर्ल्ड बैंक में ईज ऑफ डूइंग बिनजेस की. अब देश की सरकार माईबाप नहीं, सरकार सेवक है. सरकार जीवन में दखल देने के लिए नहीं, जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, आज सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक का गर्व है. आज हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं. पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार का स्कोप कम से कम कर दिया है. जिन समस्याओं को पहले Permanent मान लिया गया था, हम उसके Permanent Solution देने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिस घर से सैनिक न हो. यह वीरों की भूमि है. यह सैन्य परिवारों की भूमि है. यहां के लोगों को पता है कि पहले की सरकारों ने कैसे सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया0 लद्दाख के ताशी ने जीवन सेना में देश सेवा के लिए समर्पित किया और पीएम आवास योजना से अब जाकर उनका घर बन पाया है. पूर्व सरकारों ने सैनिकों की मांगों को कभी पूरा नहीं किया. हमारी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया. हमारे पूर्व सैनिकों को एरियर का पैसा दिया. इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के हर परिवार को हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है. अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 2014 से पहले जब मैं आपके बीच आता था, तो कहता था कि भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा. आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता है. आज भारत मदद के लिए हाथ बढ़ाता है. हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए, आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है. एक ऐसा भारत जिसकी पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल सरकार ने जल जीवन मिशन को लेकर बहुत ही शानदार काम किया है. इसके लिए जयराम सरकार बधाई की पात्र है. देश के विकास में हिमाचल के फार्मा हब बद्दी की भी बड़ी भूमिका रही है. कोविड काल में दुनिया के कई देशों को बद्दी में बनी दवाइयां भेजी गईं. चंबा का मेटल र्वक, कांगड़ा की पेटिंग के लोग आज भी दीवाने हो जाते हैं. सरकार का यही मकसद है कि हिमाचल के उत्पादों की दुनियाभर में डिमांड हो. काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी और सुरक्षा कर्मी कुल्लू में महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों द्वारा बनाई गई पूहलें पहन रहे हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए, आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है. एक ऐसा भारत जिसकी पहचान अभाव नहीं बल्कि आधुनिकता हो. हम भारत वासियों के सामर्थ्य के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आज भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश हो रहा है. आज भारत रिकॉर्ड एक्सपोर्ट कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश की इस सफलता के पीछे युवा-शक्ति, टैलेंट और सरकार के समन्वित प्रयास का योगदान: पीएम मोदी

हमने आठ साल में गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने किया ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ: कहा-ड्रोन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहा भारत

परिवारवादी पार्टियां करती हैं सिर्फ अपना विकास, देश की प्रतिभाओं को नहीं मिलते अवसर: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में किया 31 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास

Leave a Reply