शेयर मार्केट में तीन दिनों बाद गिरावट, सेंसेक्स 359 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 16600 के नीचे आया

शेयर मार्केट में तीन दिनों बाद गिरावट, सेंसेक्स 359 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 16600 के नीचे आया

प्रेषित समय :17:12:51 PM / Tue, May 31st, 2022

नई दिल्ली. मंगलवार को शेयर बाजार में तीन दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लग गया. मार्केट में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार गिरावट में बंद हुए. सेंसेक्स 359.33 अंकों की गिरावट के साथ 55566.41 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 76.85 अंक लुढ़क कर 16584.55 पर क्लोज हुआ. हालांकि निफ्टी अपना 16500 का स्तर बचाने में कामयाब रहा. बैंक निफ्टी 339.55 गिरकर 35487.40 पर क्लोज हुआ.

आज के कारोबार में पावर और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. वहीं,  रियल्टी, मेटल और ऑटो स्टॉक मे खरीदारी नजर आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त में बंद हुए. आज 1720 शेयरों में बढ़त वहीं तो 1548 शेयरों में गिरावट रही.

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बाजार आज रिकवरी मोड होल्ड करने में नाकामयाब रहा. चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के इंतजार में भी बाजार में सुरक्षात्मक रूख देखने को मिला. जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 4 से 4.2 फीसदी लगाया जा रहा है क्योंकि महंगाई की वजह से निवेश को नुकसान पहुंचा है. ऑयल प्राइस की वजह , ग्लोबल इंफ्लेशन देखने को मिल रही है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले 77.64 रुपए क्लोज हुआ जो 30 मई को 77.54 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सदर में सराफा कारोबारी के साथ ठगी, सोने की परत चढ़ी चैन-अंगूठी 1.25 लाख रुपए में बेची

जबलपुर के कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी

जबलपुर में वादा खिलाफी करने पर शेयर कारोबारी की नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply