नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. दोनों इंडेक्स बुधवार को हरे निशान पर खुले, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और फिर से दोनों लाल निशान पर आ गए. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 185 अंक टूटकर 55,381 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 62 अंक फिसलकर 16,523 के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले बीएसई के सेंसेक्स ने 200 अंक से ज्यादा उछलकर शुरुआत की, तो दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने 16,600 के ऊपर कारोबार शुरू किया था. बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो लगातार तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16550 के स्तर से नीचे
शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 666 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल
शेयर बाजार की तेज शुरूआत: 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 16300 के पार
शेयर बाजार में रही हरियाली: 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 16150 के पार
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 236 अंक और टूटा, वैश्विक दबावों से बना है दबाव
Leave a Reply