नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज गुरूवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट से संभलते हुए बढ़त के साथ बंद हुए. आज फिर शेयर बाजार में रिलायंस और बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स के सपोर्ट के कारण रौनक रही. साथ ही आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया.
आज के कारोबार में सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 29 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 436 अंकों की बढ़त के साथ 55,818 के लेवल पर और निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 16,628 के स्तर पर बंद हुआ है. रिलायंस और बजाज फिनसर्व में 3 प्रतिशत से अधिक की मजबूती रही.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा. निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक 1.82 फीसदी की तेजी निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक में मामूली 0.02 फीसदी की गिरावट रही. आज बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सविज़्सेज के निफ्टी इंडेक्स ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी पर रिलायंस, बजाज फिनसवज़् और सनफामाज़् सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉपज़् और आयशर मोटसज़् सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 16600 के पार
शेयर बाजार में गिरावट: 450 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16550 के स्तर से नीचे
शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 666 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आया उछाल
शेयर बाजार में रही हरियाली: 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 16150 के पार
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 236 अंक और टूटा, वैश्विक दबावों से बना है दबाव
तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला
Leave a Reply