नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी 3 जून को शेयरों में रिकॉर्ड तेजी के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में यह बात सामने आई है.
इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की कुल संपत्ति 99.7 अरब डॉलर है. साल 2022 में अंबानी की संपत्ति में 9.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. उन्हें इस सूची में आठवां स्थान दिया गया है जबकि गौतम अडानी 98.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर हैं.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं एलन मस्क
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के मालिक एलन मस्क 227 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसके बाद अमेजन के जेफ बेजोस 149 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर, एचवीएमएच के बर्नाड अरनॉल्ट 138 अरब डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 124 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं. दिग्गज निवेशक बारेन बफेट 114 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं.
एक साल में रिलायंस के शेयरों ने दिया 27 फीसदी का रिटर्न
बता दें कि पिछले एक सप्ताह के दौरान रिलायंस के शेयरों में 6.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. साल 2022 में अब तक इस शेयर में 16.61 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार, हवाला-करप्शन मामले में कार्रवाई
दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 आईएएस अफसरों सहित 40 अफसरों के हुए तबादले
दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल सरकार को सुझाव: मच्छर पनपने देने वालों पर लगाएं 50 हजार का जुर्माना
दिल्ली में अब रात 10 बजे तक खुलेंगे स्टेडियम, गर्मी को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने दिये आदेश
Leave a Reply