पैगंबर साहब पर टिप्पणी से बीजेपी खफा, प्रवक्ता नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल पर कड़़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला

पैगंबर साहब पर टिप्पणी से बीजेपी खफा, प्रवक्ता नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल पर कड़़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला

प्रेषित समय :16:25:08 PM / Sun, Jun 5th, 2022

दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. साथ ही दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन जिंदल को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है. भाजपा ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है.

बीजेपी ने नुपूर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्रवाई की है. जिंदल को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. नुपूर के बयान का समर्थन करते हुए जिंदल ने ट्वीट किया था.

बीजेपी ने कहा- देश की अखंडता और विकास पहली प्राथमिकता

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है. हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है. देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है. भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है. पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है. बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती.

पैगंबर साहब पर नूपुर ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

एक न्यूज डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है. पिछले दिनों शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के डिप्टी सीएम का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप, बोले- बीजेपी अपने दामन के दाग देखे

दिल्ली हाईकोर्ट का सख्त आदेश: फ्लाइट में मास्क नहीं लगाने वालों को जबरन बाहर किया जाए

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पांच टी20 की सीरीज के लिए भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार, हवाला-करप्शन मामले में कार्रवाई

दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 आईएएस अफसरों सहित 40 अफसरों के हुए तबादले

Leave a Reply