एमपी के हरदा में पानी में जहर मिलाकर 6 काले हिरणों का शिकार, सींग और अंग ले गए काटकर

एमपी के हरदा में पानी में जहर मिलाकर 6 काले हिरणों का शिकार, सींग और अंग ले गए काटकर

प्रेषित समय :10:30:12 AM / Sun, Jun 5th, 2022

हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम नीमसराय में शनिवार को 6 दुर्लभ काले हिरणों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं शव देखने के बाद अधिकारियों ने आशंका जताई है कि उन्हें पानी में जहर देकर मारा गया है. बताया जा रहा है कि शिकारी एक हिरण के सींग और अन्य अंग भी काटकर ले गए हैं. वन विभाग ने बताया कि मृत पाए गए काले हिरणों में तीन नर और तीन मादा हैं.

जानकारी के अनुसार इस घटना की जांच के लिए विभाग डॉग स्कवॉड को लेकर इलाके की खोजबीन कर रहा है. अधिकारियों के अनुसार हिरणों के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा. जिले के खिरकिया ब्लॉक के गांव नीमसराय के किसान ओमप्रकाश विश्नोई ने सबसे पहले एक काले हिरण का शव देखा. ये शव उसके खेत में पड़ा था. ओमप्रकाश ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा.

वन अमले ने जांच के दौरान आसपास के खेतों में अलग-अलग जगह हिरणों के शव देखे. उस दौरान दो हिरणों में जान बाकी थी. लेकिन, कुछ ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के अलावा पशुपालन विभाग के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिरणों के शवों का परीक्षण किया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए. इस बीच नर्मदापुरम संभाग से शनिवार देर शाम वन विभाग का डॉग स्कवॉड भी नीमसराय गांव पंहुचा और खोजबीन शुरू की.

दूसरी ओर काले हिरणों की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने वहां आक्रोश दिखाया और कहा कि वन विभाग इस तरह के शिकार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता. किसान ओमप्रकाश ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने हिरण के शव को देखा था. 2020 में भी उनके खेत में हिरण का शिकार हो रहा था. उस वक्त शिकारी ने बंदूक से हिरण का शिकार किया था. उसे ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया था. हिरणों का संरक्षण करने वाले अवध विश्नोई ने कहा कि उनके समाज में हिरण को पूजनीय माना गया है. इसलिए विश्नोई समाज इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग करता है और दोषियों को सख्त सजा की मांग करता है.

गौरतलब है कि हरदा जिले के वनमंडल अधिकारी अंकित पांडे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. काला हिरण दुर्लभ वन्य प्राणी अनुसूची-1 में दर्ज वन्य प्राणी है. कानून में इसके शिकार पर प्रतिबंध के साथ कड़ी सजा का प्रावधान भी है. पांडे ने कहा कि घटना के सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. इसकी आशंका है कि जहां ये हिरण पानी पीते हों, वहां जहर मिला दिया गया हो. मौत की सह वजह पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक की मौत, अब तक 798

यूपी के बाद अब एमपी सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को किया टैक्स फ्री

एमपी: राज्यसभा के लिए तीनों प्रत्याशी सुमित्रा वाल्मीक, कविता पाटीदार, विवेक तन्खा निर्विरोध निर्वाचित

एमपी के जबलपुर में लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर लगाई दौड़, फील्ड बुक बनाने ले रहा था रुपया

एमपी नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों के लिए निर्धारित हुई खर्च की सीमा, रखना होगा व्यय का लेखा-जोखा

Leave a Reply