नई दिल्ली. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज रविवार 5 जून को राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन में मिट्टी बचाओ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश को बड़ी खुशखबरी दी. दरअसल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश की तेल कंपनियों ने इथेनॉल पेट्रोल ब्लेंडिंग का अपना 10 फीसदी का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश ने यह लक्ष्य 5 माह पहले ही हासिल कर लिया है. इथेनॉल पेट्रोल ब्लेंडिंग के कारण कार्बन उत्सर्जन में भी भारी कमी आती है और साथ ही देश के किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है.
दिसंबर 2022 तक का था लक्ष्य
मई माह में ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत में पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का स्तर 9.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि भारत ने 2022 के अंत तक पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण और 2030 तक 20 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य रखा था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 2030 तक डीजल के साथ बायोडीजल के 5 प्रतिशत मिश्रण का भी लक्ष्य रखा है. इस हिसाब तेल कंपनियों ने 10 फीसदी का लक्ष्य करीब 5 महीने पहले ही पूरा कर लिया है. इथेनॉल पेट्रोल ब्लेंडिंग के जरिए केंद्र सरकार ने करीब 40 हजार करोड़ रुपए की बचत की है.
पेट्रोल इथेनॉल मिश्रण का ये है लाभ
दरअसल पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम का उद्देश्य कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता को कम करना, कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना और किसानों की आय को बढ़ाना है. केंद्र ने मिश्रण को प्रोत्साहित करने के लिए अक्टूबर से मिश्रित ईंधन पर 2 रुपए प्रति लीटर के अतिरिक्त शुल्क की भी घोषणा की है. मई माह में ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि देश की तेल विपणन कंपनियों (तेल विपणन कंपनियों) ने पेट्रोल में 9.99 फीसदी इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य हासिल किया गया है, तब ही यह माना जा रहा था कि केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. भारत 2025-2026 तक इथेनॉल पेट्रोल ब्लेंडिंग 20 प्रतिशत सम्मिश्रण हासिल करने के लिए तैयार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोड़वाड़ पर्यावरण समिति की मुंबई में अभिनव शुरुआत
राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण अभियान
शीतकालीन ओलंपिक 2022: नकली बर्फ बनेगी पर्यावरण के लिए असली खतरा
पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ की खास प्रदर्शनी में शामिल हुए मिलिंद गुणाजी
पर्यावरण बचाने साइकिल से ऑफिस पहुंचे कटिहार डीएम, शुरू की सैटरडे साइकिलिंग मुहिम
Leave a Reply