जनकपुर. नेपाल में हुई एक भीषण बस दुर्घटना में दो भारतीयों सहित नौ लोगों की मौत हो गई है. यह बस नेपाल के जनकपुर धाम जा रही थी जो रूपन्देही के रोहिणी पुल से नीचे खाई में गिर गई. इस बस में पचास से ज्यादा लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार यह बस नेपाल के जनकपुर से भैरहवा जा रही थी. मृतकों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल हैं. मृतकों में से पांच की पहचान कर ली गई है. मरने वालों में दो भारतीय भी शामिल हैं. यह दोनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं और आपस में ससुर-दामाद थे. यह दोनों लोग यहां मजदूर करने जा रहे थे.
हादसे के बाद नेपाल के गृह मंत्री ने रूपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी ऋषि राम तिवारी, लुंबिनी राज्य के पुलिस मुख्य उप महानिरीक्षक नल प्रसाद उपाध्याय और रूपन्देही पुलिस के मुख्य पुलिस अधीक्षक रवींद्र रेग्मी को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नेपाल: लापता यात्री विमान का मलबा मिला, राहत एवं बचाव में जुटी सेना, 4 भारतीय सहित 19 लोग थे सवार
नेपाल में तारा एयर के विमान का एटीसी से संपर्क टूटा, 4 भारतीयों सहित 22 लोग हैं सवार
ओली के बाद पीएम देउबा ने किया दावा: लपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी नेपाल का क्षेत्र
यूपी के बहराइच में एक सड़क हादसे में 3 नेपाली मजदूरों की मौत, 16 घायल
Leave a Reply