आज का दिनः बुधवार, 8 जून 2022, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

आज का दिनः बुधवार, 8 जून 2022, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

प्रेषित समय :18:46:27 PM / Tue, Jun 7th, 2022

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* मासिक दुर्गाष्टमी के अवसर पर देवी आराधना से जीवन के तमाम कष्ट समाप्त होते हैं.
* देवी भक्त इस अवसर पर देवी पूजा-अर्चना के साथ व्रत भी करते हैं.
* कष्ट मुक्त सुखद जीवन के लिए श्रीदुर्गासप्तश्लोकी आराधना करनी चाहिए, इससे सात जन्मों के कष्ट कट जाते हैं...
.. अथ सप्तश्लोकी दुर्गा ..
शिव उवाच...
देवि त्वं भक्तसुलभे सर्वकार्यविधायिनी .
कलौ हि कार्यसिद्ध्यर्थमुपायं ब्रूहि यत्नतः ॥
देव्युवाच...
शृणु देव प्रवक्ष्यामि कलौ सर्वेष्टसाधनम् .
मया तवैव स्नेहेनाप्यम्बास्तुतिः प्रकाश्यते ॥
ॐ अस्य श्रीदुर्गासप्तश्लोकीस्तोत्रमहामन्त्रस्य नारायण ऋषिः .
अनुष्टुभादीनि छन्दांसि . श्रीमहाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वत्यो देवताः .
श्रीदूर्गाप्रीत्यर्थं सप्तश्लोकी दुर्गापाठे विनियोगः ॥
ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा .
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति ॥1॥
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि .
दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या 
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता ॥2॥
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके .
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥3॥
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे .
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥4॥
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते .
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥5॥
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् .
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥6॥
सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि .
एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरि विनाशनम् ॥7॥
॥ इति दुर्गासप्तश्लोकी सम्पूर्णा ॥

- आज का राशिफल- 
मेष राशि:- मानसिक रूप से आप कमजोर महसूस करेंगे और सेहत भी परेशान कर सकती है. असंतुलित खानपान से सेहत खराब हो सकती. अपने खानपान पर ध्यान रखें.  कामों में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है. इनकम बढ़ेगी. प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और गृहस्थ जीवन में जीवन साथी आपके लाभ का मार्ग खोलेगा. आपके रिश्ते में खुशियां आएंगी. बाहरी लोगों से कुछ लाभ होगा.

वृष राशि:- थोड़ी बहुत चुनौतियां भी आएंगी तो भी आप खुशी से उनका सामना करेंगे. प्यार के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा और अपने प्रिय के साथ  रोमांस के मौके आएंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. काम के सिलसिले में आज आपको कुछ दिक्कतें आएंगी. भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें. सेहत के लिहाज से आज आप अच्छे होंगे क्योंकि सेहत मजबूत होगी.

मिथुन राशि:- आप अपने विरोधियों पर भी हावी रहेंगे और आपको नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आज का दिन सामान्य रहेगा. अपने ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत होगी. भाग्य कमजोर रहेगा जिसकी वजह से मेहनत अधिक करनी होगी. काम के सिलसिले में स्थिति सामान्य रहेगी. आज आपकी सेहत कुछ कमजोर रहेगी.

कर्क राशि:- आज का दिन आपकी राशि के लोगों के लिए  बढ़िया रहेगा. सुविधाओं में दिन बीतेगा और कुछ गुप्त कार्यों पर भी धन खर्च करेंगे. विरोधियों से समस्या तो नहीं होगी फिर भी आपको चिंता अवश्य रहेगी. गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा प्रेम जीवन जीने वालों कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और प्रिय किसी बात को लेकर आपसे गुस्सा जता सकता है. किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. कामों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी. जीवन साथी से रिश्ता बढ़िया बनेगा. जो लोग किसी से प्रेम करते हैं उनके लिए दिक्कतों में कमी आएगी. पढ़ाई में दिक्कतें आएंगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आपकी सेहत आज अच्छी रहेगी.

कन्या राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत हद तक अनुकूल रहेगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा. रोमांस बढ़ेगा प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज अच्छे नतीजे मिलेंगे. काम के सिलसिले में ज्यादा मेहनत के बाद अच्छे नतीजे हासिल होंगे. घरेलू जीवन पर ध्यान देंगे और कुछ बड़े खर्चे भी कर सकते हैं.

तुला राशि:- मानसिक तनाव रह सकता है जिससे बचने के लिए आपको खुद ही कोशिश करनी पड़ेगी. यात्रा पर जाने के लिए दिन अच्छा नहीं है. घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन में दिक्कतें रह सकती हैं. जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अपने प्रिय के साथ खूब बातें करेंगे और उनके साथ कुछ शॉपिंग भी करेंगे.

वृश्चिक राशि:- खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इनकम सामान्य रहेगी. आर्थिक बोझ बढ़ेगा.परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे. गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें. जीवन साथी गुस्सा कर सकता है. प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी. प्रेम जीवन मजबूत होगा.

धनु राशि:- खर्चों में बढ़ोतरी होगी. इनकम सामान्य रहेगी. आर्थिक बोझ बढ़ेगा.परिवार के लोग आपकी मदद करेंगे. गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें. जीवन साथी गुस्सा कर सकता है. प्रेम जीवन जीने वालों का अपने प्रिय से बात करके और मिलकर बहुत खुशी होगी. प्रेम जीवन मजबूत होगा.

मकर राशि:- किसी बढ़िया व्यक्ति से मिल कर दिल खुश हो जाएगा या उनसे फोन पर संपर्क होगा. आपके व्यापार में लाभ होगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप खुश रहेंगे. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.आपकी सेहत अच्छी रहेगी. दूसरों के हित के बात सोच सकते हैं.

कुम्भ राशि:- मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी. गृहस्थ जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ भविष्य के बारे में किसी बड़ी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज काफी खुशनुमा समय रहेगा. काम के सिलसिले में मेहनत करने पर ध्यान देना होगा.

मीन राशि:- वरना दिक्कतें आ सकती हैं. भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें. मेहनत करें इनकम सामान्य रहेगी. परिवार का माहौल भी सकारात्मक रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरपूर रहेगा.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                           पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                           दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                         तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                               चौथा- चर
पांचवां- रोग                            पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                              छठा- काल
सातवां- चर                            सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                          आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
बुधवार, 8 जून 2022
मासिक दुर्गाष्टमी
धूमावती जयंती 
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते25
मास ज्येष्ठ
दिन काल13:54:52
तिथि अष्टमी - 08:32:02 तक
नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी - 28:31:31 तक
करण बव - 08:32:02 तक, बालव - 20:33:23 तक
पक्ष शुक्ल
योग सिद्धि - 27:26:36 तक
सूर्योदय 05:22:39
सूर्यास्त 19:17:31
चन्द्र राशि सिंह - 10:04:44 तक
चन्द्रोदय 12:52:00
चन्द्रास्त 25:32:00
ऋतु ग्रीष्म
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास आकाश - 08:30 ए एम तक, पाताल
दिशा शूल उत्तर
नक्षत्र शूल उत्तर - 04:31 ए एम, जून 09 तक
चन्द्र वास पूर्व - 10:04 ए एम तक
दक्षिण - 10:04 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास दक्षिण-पश्चिम

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गंगा सप्तमी: घर की उत्तर दिशा में करें पूजन, मां गंगा करेंगी हर पाप का नाश

गणगौर पूजन: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और तीज का महत्व

मास अनुसार देवपूजन

Leave a Reply