*माघ मास में सूर्य पूजन का विशेष विधान है. भविष्य पुराण आदि में वर्णन आता है. आरोग्यप्राप्ति हेतु, माघ मास आया तो सूर्य उपासना करों.
*फाल्गुन मास आया तो होली का पूजन किया जाता है.. बच्चों की सुरक्षा हेतु.*
*चैत्र मास आता है चैत्र मास में ब्रम्हा, दिक्पाल आदि का पूजन किया जाता है ताकि वर्षभर हमारे घर में सुख-शांति रहें.
*वैशाख मास भगवान माधव का पूजन किया जाता है ताकि, मरने के बाद बैकुंठ लोक की प्राप्ति हो. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय....
*जेष्ठ मास में यमराज की पूजा की जाती है जो की वट सावित्री का व्रत सुहागन देवियाँ करती हैं. यमराज की पूजा की जाती है ताकि, सौभाग्य की प्राप्ति हो, दुर्भाग्य दूर हो.
*श्रावण मास में दीर्घायु की प्राप्ति हो, श्रावण मास में शिवजी की पूजा की जाती है. अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम्.
*भाद्रपद मास में गणपति की पूजा करते है की, निर्विध्नता की प्राप्ति हेतु.
*आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में फिर पितृ पूजन करते है की, वंश वृद्धि हेतु. और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में माँ दुर्गा की पूजा होती है की, शत्रुओं पर विजय प्राप्ति हेतु नवरात्रियां .
*कार्तिक मास में लक्ष्मी पूजा की जाती है, सम्पति बढ़ाने हेतु.
*मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनकी आत्मा की शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले. जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं. तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं का पूजन करते हैं भटकते जीवों के सद्गति हेतु.
*आषाढ़ मास में गुरुदेव का पूजन करते हैं अपने कल्याण हेतु और गुरुदेव का पूजन करते हैं तो फिर बाकी सब देवी-देवताओं की पूजा से जो फल मिलता है वह फल सद्गुरु की पूजा से भी प्राप्त हो सकता है, शिष्य की भावना पक्की हो की – सर्वदेवोमय गुरु. सभी देवों का वास मेरे गुरुदेव में हैं. तो अन्य देवताओं की पूजा से अलग-अलग मास में अलग-अलग देव की पूजा से अलग-अलग फल मिलता है पर उसमें द्वैत बना रहता है और फल जो मिलता है वो छुपने वाला होता है. पर गुरुदेव की पूजा-उपासना से ये फल भी मिल जाते है और धीरे-धीरे द्वैत मिटता जाता है. अद्वैत में स्थिति होती जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जानकी जयंती पर अभिषेक पूजन कर मांगेंगी पति की लंबी उम्र
अभाविप महाकौशल प्रांत के 54वां प्रांत अधिवेशन का मां नर्मदा नगर में हुआ भूमि पूजन, तैयारी जोरो पर
वसंत पंचमी तिथि पूजन मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से 12 :35 तक लाभदायक
मंगल की दशा चल रही हो तो भगवान कार्तिकेय का पूजन करें
संकष्टी चतुर्थी को सायंकाल में गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें
Leave a Reply