एमपी के रतलाम में एक ही परिवार के 18 लोग मुसलमान से हिंदू बने, गोबर-गोमूत्र से स्नान कर लगाया जयश्रीराम का उद्घोष

एमपी के रतलाम में एक ही परिवार के 18 लोग मुसलमान से हिंदू बने, गोबर-गोमूत्र से स्नान कर लगाया जयश्रीराम का उद्घोष

प्रेषित समय :16:02:13 PM / Fri, Jun 10th, 2022

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम के आम्बा में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया. परिवार के मुखिया मोहम्मद शाह अब राम सिंह बन गए हैं. भीमनाथ मंदिर में महा शिवपुराण की पूर्णाहुति पर गुरुवार को स्वामी आनंदगिरी महाराज के सान्निध्य में सभी ने गोबर और गोमूत्र से नहाकर जनेऊ धारण किया. इसके पहले सभी ने शपथ-पत्र तैयार किया. इसमें उन्होंने बिना किसी दबाव के धर्म बदलने की बात लिखी. इससे पहले इस परिवार के मुखिया ने स्वामी आनंदगिरी के पास जाकर धर्म परिवर्तन करने की इच्छा जाहिर की थी.

महज 13 दिन पहले मंदसौर में शेख जफर शेख पिता गुलाम मोइनुद्दीन शेख ने हिंदू धर्म अपनाया था. अब वे चेतन सिंह राजपूत के नाम से जाने जाते हैं. उनकी पत्नी पहले ही हिंदू धर्म से हैं. शेख जफर ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में धर्म परिवर्तन किया था.

घूम-घूमकर जड़ी-बूटियां और ताबीज बेचने वाले 55 साल के मोहम्मद शाह ने परिवार और रिश्तेदारों के साथ धर्म परिवर्तन किया. इससे पहले वह स्वामी आनंदगिरी महाराज से मिले और धर्म परिवर्तन करने की बात कही. उन्होंने इसकी मंजूरी दी तो शाह ने न्यायालय में शपथ-पत्र बनवा लिए. स्वामी जी ने भीमनाथ मंदिर के पास बने कुंड में पूरे परिवार को गोबर, गोमूत्र से स्नान कराया. जनेऊ धारण कर भगवा वस्त्र पहनाकर जयश्री राम, जय महाकाल और सनातन धर्म के जयघोष के नारे भी लगवाए.

मोहम्मद शाह धर्म परिवर्तन के बाद अब राम सिंह बन गए हैं. उन्होंने बताया कि दो-तीन पीढ़ी पहले उनके परिजन बोदी समाज के होकर पुंगी बजाने का काम करते थे. इसके बाद रोजगार की तलाश में जुड़ी-बूटियां बेचने और ताबीज बनाने को लेकर इधर-उधर घूमने लगे और मुस्लिम धर्म अपना लिया था. पिछले कुछ समय से गांव में रहने के बाद से ही हिंदू धर्म में रुचि बढऩे लगी थी. गांव में महा शिवपुराण कथा के दौरान स्वामी जी से धर्म परिवर्तन की बात कही. अब परिवार व रिश्तेदारों ने मिलकर धर्म परिवर्तन कर लिया है.

इन मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म

धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद शाह राम सिंह और उनका बेटा मौसम शाह अरुण सिंह बन गया है. इसी तरह शाहरुख शाह अब संजय सिंह बन गए. नजर अली शाह बना राजेश सिंह, नवाब शाह बना मुकेश सिंह, पत्नी शायरबी बनी शायरा बाई, बहू शबनम पति शाहरुख शाह बनी सरस्वती बाई, पोता हीरो शाह पिता मौसम शाह बना सावन सिंह. वहीं, धर्मवीर शाह पिता हुसैन शाह बने धर्मवीर सिंह, उसकी पत्नी आशाबी से आशा बाई बनी. अरुण शाह पिता अर्जुन शाह बने करण सिंह, उनकी पत्नी मीनू बी से मीना बाई बनी. राजू शाह पिता गुलाब शाह बने राजू सिंह, उनकी पत्नी रंजिता शाह से रंजिता बाई बनी. रमजानी पिता लल्लू शाह बने मुकेश सिंह. रुखसाना पति हबीब खान बनी रुक्मणी बाई, अर्जुन शाह बनें अर्जुन सिंह, उनकी पत्नी मुमताज से माया बनी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

Leave a Reply