मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

प्रेषित समय :20:35:41 PM / Wed, May 18th, 2022

पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी सरकार में पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने आज खंडवा के रोहणी गांव में गौ-पूजन कार्यक्रम में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, संस्कारों की कटट्रता सीखना हो तो मुसलमानों से सीखो. बच्चों को धार्मिक संस्कार दृढ़ता से, कटट्रता से देना माता-बहनों की जिम्मेदारी है.

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा आगे कहा कि मुसलमानों को पांच वक्त नमाज पढऩे के लिए कोई बुलाता नहीं है कि आप आ जाओ, जो समय तय है उस वक्त पर मुसलमान टोपी रख लेगें, चाहे अधिकारी हो या व्यापारी, दुनिया के सारे काम छोड़कर नमाज में शामिल हो जाते है, वे अपने धर्म व संस्कारों के प्रति कट्टर है, एक हम और आप है मंदिर बनाने का शौक तो रखते है लेकिन आरती में शामिल होने का समय नहीं रहता है, होटल व चौराहों पर बातचीत करने का समय है तो मंदिर क्यू बनाया था. उन्होने यह भी कहा कि हर हिन्दू परिवार का एक सदस्य नियमित मंदिर जाए, भगवान को भोग अर्पित करे, आरती में शामिल हो, पहले तो मैने ही इसकी शुरुआत इंदौर में अपने मोहल्ले से की है, 62 लोगों की सूची बनाईए, महीने में एक बार एक परिवार की बारी आती है, घर में जो भी बनता है, रोटी, चटनी ही सही, मंदिर में जाकर भोग लगाते है. उन्होने खुटफल गांव पहुंचकर रामलीला मंचन के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राम मंदिर मामले में कांग्रेस झूठ बोलती रही, उनको झूठ बोलने की आदत जो है अब आप ध्यान रखना कि आगे क्या करना है, पंजे को वोट मत देना. रोहिणी गांव में मंत्री उषा ठाकुर के साथ विधायक देवेन्द्र वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, अरुणसिंह, राजेश तिवारी, भानू सिसोदिया सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

मध्यप्रदेश: व्यापमं केस के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय गिरफ्तार, तनखा बोले- गिरफ्तारी का तरीका गलत

मध्यप्रदेश में छात्रों को जल्द मिलेगी डीजी लॉकर की सुविधा, ये होगा फायदा

Leave a Reply