ममता बैनर्जी ने कहा- बीजेपी की गल्ती जनता क्यों भुगते, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, हावड़ा पुलिस कमिश्नर और एसपी को हटाया

ममता बैनर्जी ने कहा- बीजेपी की गल्ती जनता क्यों भुगते, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, हावड़ा पुलिस कमिश्नर और एसपी को हटाया

प्रेषित समय :18:43:10 PM / Sat, Jun 11th, 2022

नई दिल्ली. पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश भर में हिंसा भड़क उठी थी. देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोग सड़कों पर उतरे, तो कई जगह पथराव हुआ. इधर, बंगाल के हावड़ा में लगातार दूसरे दिन, यानी शनिवार को भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को खदेडऩे के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हावड़ा में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए यहां के पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का गुनाह लोग क्यों भुगतें? ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा- हावड़ा जिले में लगातार दूसरे दिन हिंसा हो रही है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं, जो चाहते हैं कि दंगे हों, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने सवाल पूछा कि भाजपा के गुनाह और लोगों को तकलीफ? इधर, हावड़ा के हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता बैनर्जी, मां दुर्गा के रूप में नजर आएंगी, कोलकाता के कलाकार कर रहे प्रतिमा का निर्माण

बीजेपी पर ममता बैनर्जी ने साधा निशाना, कहा -त्रिपुरा में गृह मंत्री शाह ने कराया अभिषेक बनर्जी पर हमला

टीएमसी कर रही सौरव गांगुली को राज्यसभा भेजने की तैयारी, ममता बैनर्जी से मुलाकात के बाद कयासों का दौर

ममता बैनर्जी ने गवर्नर पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- जगदीप धनखड़ भ्रष्ट व्यक्ति

ममता बैनर्जी ने भतीजे अभिषेक का बढ़ाया कद, टीएमसी महासचिव बनाये गए, इन नेताओं को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Reply