कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है! गुरुवार को सौरव के 49वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के उनके घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं देने के बाद से बंगाल के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकडऩे लगी है. अगर ऐसा होता है तो इसे ममता का मास्टर स्ट्रोक कहा जाएगा.
गौरतलब है कि भाजपा काफी समय से सौरव को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सौरव को सीधे ममता के खिलाफ खड़ा करने की पुरजोर कोशिश की थी, लेकिन सौरव ने साफ तौर पर कह दिया था कि फिलहाल उनकी राजनीति में कदम रखने की कोई योजना नहीं है.
ममता के साथ सौरव के बेहद अच्छे संबंध हैं. सौरव को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने में ममता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इस साल जनवरी में सौरव को जब दिल का दौरा पड़ा था, तब ममता उन्हें देखने अस्पताल भी गई थीं. यूं तो ममता सौरव को उनके हर जन्मदिन पर ही शुभकामनाएं देती हैं, लेकिन यह पहला मौका था, जब वे उनके बेहला इलाके में स्थित घर गई थीं. सूत्रों की मानें तो ममता ने राज्यसभा सदस्यता को लेकर उनसे बातचीत की है.
गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी के तृणमूल छोडऩे व राज्यसभा पद से इस्तीफा देने एवं मानस भुइयां के ममता सरकार में मंत्री बनने के कारण राज्यसभा में दो पद रिक्त हैं. इस बारे में बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से पूछने पर उन्होंने बताया कि सौरव अगर राज्यसभा सदस्य बनते हैं तो भला उन्हें क्या आपत्ति हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी
दूसरी बार की गई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी
ममता बैनर्जी का बड़ा आरोप: मैंने नहीं, पीएम मोदी ने मुझे कराया था इंतजार
कोलकाता के सीबीआई ऑफिस में राज्य के 3 मंत्रियों की कार्रवाई के विरोध में ममता बैनर्जी का हंगामा
केंद्र सरकार पर बरसी ममता बैनर्जी, कहा- सत्ता पर काबिज होने के इरादे से बंगाल आए केंद्रीय मंत्री
बंगाल : ममता बैनर्जी ने साधा निशाना- ईसी की वजह से बीजेपी को मिलीं 77 सीटें
Leave a Reply