पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मन्नूलाल अस्पताल दीक्षितपुरा में लकवा पीडि़त युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, युवक की मौत से भड़के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, यहां तक कि कोतवाली थाना घेराव कर अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही करने की मांग क ी गई है. थाना के समक्ष लोगों की भीड़ की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.
बताया गया है कि दीक्षितपुरा स्थित मन्नूलाल अस्पताल में मोनू कश्यप नामक युवक को लकवा लगने के कारण भरती कराया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा यही कहा जाता रहा कि मरीज की हालत में दिनों-दिन सुधार हो रहा है, लेकिन बीती रात मोनू की अचानक हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई, मोनू की अचानक मौत की खबर से परिजन स्तब्ध रह गए, मोनू की मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदारों सहित अन्य लोग एकत्र हो गए, जिन्होने अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया, इसके बाद एम्बुलेंस से शव लेकर कोतवाली थाना पहुंच गए, जहां पर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की, थाना का घेराव कर प्रदर्शन करने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने परिजनों से चर्चा करते हुए कहा कि मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी. अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिजन थाना से रवाना हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में व्यापारी के साथ 24 लाख रुपए की लूट, दिन-दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी
जबलपुर के ऋषि रीजेन्सी होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान
जबलपुर शादी के 3 माह बाद ही पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या
Leave a Reply