पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में कांग्रेस में लम्बी खींचतान के बाद आज पार्टी ने 16 नगर निगम में महापौर पद के 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें जबलपुर से जगतबहादुरसिंह अन्नू का नाम फाइनल कर दिया गया है, वहीं रतलाम को लेकर प्रत्याशी फाइनल नहीं किया गया है, यहां पर भूरिया फेक्टर को लेकर पेंच फंस गया है.
बताया गया है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर आज हुई बैठक में इन सभी नामों पर सहमति बनी, इसके बाद नामों का ऐलान कर दिया गया. ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर विरोध हो रहा था. लेकिन बैठक में स्थानीय विधायक प्रवीण पाठक की सहमति के बाद उनका नाम फाइनल किया गया. इसके अलावा महापौर पद के 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जिसमें भोपाल से विभा पटेल अध्यक्ष मप्र महिला कांग्रेस, इंदौर से संजय शुक्ला विधायक, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ग्वालियर से शोभा सिकरवार विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि उज्जैन से महेश परमार तराना विधायक, सागर से निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी, रीवा से अजय मिश्रा पूर्व नगर निगम अध्यक्ष, मुरैना से शारदा सोलंकी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी पत्नी, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा विधायक, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. इस बार कांग्रेस ने 3 विधायकों को टिकट दी गई है. वहीं रतलाम में प्रत्याशी फाइनल नहीं हो पाया है, यहां पर भूरिया फेक्टर को लेकर पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि यहां से महापौर पद के लिए दावेदारी कर रहे दोनों उम्मीदवार भूरिया के समर्थक है, जिसके चलते समस्या है कि युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए या फिर अनुभवी को.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply