जबलपुर के ऋषि रीजेन्सी होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान

जबलपुर के ऋषि रीजेन्सी होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान

प्रेषित समय :17:56:09 PM / Fri, Jun 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ऋषि रीजेंसी होटल  एडं बार में देर रात अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब रेस्टारेंट व बार में आग लग गई, आगजनी की घटना से होटल के कर्मचारियों से लेकर रुके हुए लोगों में चीख पुकार मची रही, खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, आगजनी की घटना में करीब दस लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

                        बताया गया है कि नेपियर टाउन पुल नम्बर दो के समीप स्थित ऋषि रीजेंसी होटल में देर रात 3.30 बजे के लगभग रेस्टारेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई, अंदर ही अंदर सुलग रही आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, आग की लपटें बाहर निकलते देख सुरक्षा कर्मियों से लेकर होटल में कार्यरत कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई, उन्होने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती ही जा रही थी, यहां तक कि राह चलते लोगों सहित अन्य लोग भी पहुंच गए, वहीं होटल मालिक व दुकानदार भी पहुंच गए, मौके पर पहुंचे तीन फायर बिग्रेड पहुंच गई, जिन्होने आग बुझाने की कोशिश की, आग का भयावह रुप देखकर और वाहन बुलाए गए, इन सभी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, इस घटना के बाद होटल में रुके  लोग भी अपने अपने कमरों से बाहर आ गए थे, यहां तक कि कर्मचारी भी दहशत में रहे. आगजनी में रेस्टारेंट व बार में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया है,  आगजनी में करीब दस लाख रुपए की क्षति होना बताया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में कांग्रेस के महापौर पद के 15 प्रत्याशी घोषित, जबलपुर से जगतबहादुर सिंह अन्नू फाइनल, रतलाम को लेकर फंसा पेंच

जबलपुर में मंहगी शराब बेचने का विरोध करने पर आदिवासी युवक को दी तालिबानी सजा..!

जबलपुर में नौकरी के नाम पर 15 लोगों से ठगे 6.50 लाख रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

Leave a Reply