एमपी के जबलपुर में फिर कोरोना विस्फोट, पाजिटिव मामले बढ़े

एमपी के जबलपुर में फिर कोरोना विस्फोट, पाजिटिव मामले बढ़े

प्रेषित समय :21:15:10 PM / Sun, Jun 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, आज 218 सेम्पल की जांच रिपोर्ट 8 कोरोना संक्रमित मिले है, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने हड़कम्प मच गया है, वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है, वहीं एक पीडि़त को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है.

बताया गया है कि तीसरी लहर के बाद कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, यहां तक कि ऐसा मौका भी आया है कि एक भी संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक-दो मामले सामने आ रहे थे, लेकिन इसे नजर अंदाज ही किया गया है, आज 218 सेम्पल की रिपोर्ट में 8 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की माने तो जबलपुर में स्थितियां सामान्य है जो संक्रमित है उनके स्वास्थ्य  बेहतर है, आने वाले दिनों डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी, कोरोना के कुल मामले 22 है, वहीं एक को आज भी डिस्चार्ज किया गया है. सूत्रों की माने तो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर सावधानी बरतने की जरुरत है, मास्क का उपयोग करना होगा, भीड़भाड़ से दूर रहना होगा ताकि संक्रमितों की संख्या न बढ़ पाए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मेडिकल कालेज के छात्र गुटों में संघर्ष, जमकर चले लाठी, पत्थर, 5 छात्र घायल

WCREU की सीईसी जबलपुर में सम्पन्न : फिलिप ओमन जोनल अध्यक्ष एवं का. बी.एन.शुक्ला जोनल कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

जबलपुर में व्यापारी के साथ 24 लाख रुपए की लूट, दिन-दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर के ऋषि रीजेन्सी होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान

जबलपुर शादी के 3 माह बाद ही पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या

Leave a Reply