जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के दो गुटों में जमकर टकराव हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम दो गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई. लाठी-डंडे भी चले. कुछ स्टूडेंट्स के सिर भी फूटे और लहूलुहान अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का भी माहौल निर्मित हो गया. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना गढ़ा थाना में दी.
शिकायत घटना की सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस जब तक मौके पर पहुँची तो मामला शांत हो चुका था. गढ़ा थाना राकेश तिवारी के मुताबिक मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस मारपीट की घटना में 5 स्टूडेंट्स घायल हुए है. प्रत्यक्षदर्शी स्टूडेंट्स के मुताबिक अभिषेक सिंह को सिर पर गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा क्रिश माहेश्वरी, कृष्णकांत यादव, जितेंद्र पाटीदार, लोकेश शर्मा भी घायल हैं. घायलों का इलाज कैजुअल्टी में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक लड़ाई एक मजाक को लेकर हुई. जिसे दूसरा गुट बर्दाश्त नहीं कर सका. इधर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन दोषी स्टूडेंट्स पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में व्यापारी के साथ 24 लाख रुपए की लूट, दिन-दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी
जबलपुर के ऋषि रीजेन्सी होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान
जबलपुर शादी के 3 माह बाद ही पत्नी की हत्या कर फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या
जबलपुर में नौकरी के नाम पर 15 लोगों से ठगे 6.50 लाख रुपए, आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार
Leave a Reply