देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, 24 घंटों के दौरान सामने आए 8582 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, 24 घंटों के दौरान सामने आए 8582 नए केस

प्रेषित समय :09:57:30 AM / Sun, Jun 12th, 2022

दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8582 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 8329 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 8582 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही वर्तमान में सक्रिया मरीजों की संख्या 44513 हो गई है. इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही. बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 की वृद्धि हुई. 

देश में नये एक्टिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसका आंकड़ा 44 हजार को भी पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक 524761 लोगों की मौत हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण के रफ्तार, 40 हजार के ऊपर पहुंची एक्टिव मामलों की संख्या

वक्री हो गए शनिदेव, फिर कोरोना का खतरा, सतर्क रहे

केन विलियमसन हुए कोरोना संक्रमित, दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

एक्टर शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कोरोना पॉजीटिव, करण जौहर की पार्टी में हुए थे शामिल

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे के दौरान 15 मरीजों की मौत

Leave a Reply