बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 175 अंकों की गिरावट

प्रेषित समय :11:21:17 AM / Tue, Jun 14th, 2022

दिल्ली. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी है. सेंसेक्स में 175 अंकों से ज्यादा गिरावट है. जबकि निफ्टी 15750 के नीचे आ गया है.

आज के कारोबार में बेंक, फाइनेंशियल और निफ्टी तीनों सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है. एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि आटो, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में हैं. 

फिलहाल सेंसेक्स में 175 अंकों की कमजोरी है और यह 52671 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 41 अंक बढ़कर 15733 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में, जबकि 12 हरे निशान में हैं.

इनफ्लेशन डाटा आने के बाद से बाजार का मूड खराब है. इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने और कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर रहने की आशंका है. असल में महंगाई पर कंट्रोल न होता देख यूएस फेड ब्याज दरों को लेकर और सख्त हो सकता है. वहीं बॉन्ड यील्ड में भी मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी एक दिन की तेजी आई है.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली नजर आ रही है. SGX Nifty में 0.74 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 इंडेक्स 2.01 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.96 फीसदी और हैंगसेंग में 1.15 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी और कोस्पी में 1.30 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी गिरावट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

स्टाक मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 1017 अंक फिसला, निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा

सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

शुरूआती झटकों से उबरा शेयर बाजार: 427 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते 500 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे

Leave a Reply