जबलपुर : बीजेपी के महापौर घोषित करते ही सोशल मीडिया में बयानबाजी, किसी ने कहा पैरासूट केंडीडेट, जनता की सेवा करने टाइम नहीं

जबलपुर : बीजेपी के महापौर घोषित करते ही सोशल मीडिया में बयानबाजी, किसी ने कहा पैरासूट केंडीडेट, जनता की सेवा करने टाइम नहीं

प्रेषित समय :17:12:55 PM / Tue, Jun 14th, 2022

जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनावों के लिए आज मंगलवार 14 मई को 13 महापौर केंडीडेट्स का ऐलान किया, जिसमें जबलपुर से डा. जितेंद्र जामदार का नाम घोषित किया. उनके नाम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाजी शुरू हो गई. किसी ने कहा- इनका जबलपुर के लिए क्या योगदान, पैरासूट उम्मीदवार उतार दिया. वहीं नगर भाजपा अध्यक्ष ने ऐसे बयानबाजी करने वालों को चेतावनी दी है.

जबलपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी घोषित डॉ. जामदार को लेकर कई तरह के पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. एक पोस्ट में लिखा गया है कि पैराशूट से फिर प्रत्याशी उतार दिया ना... बीजेपी के किस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर जामदार ने कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत की है?

डॉक्टर जामदार कभी-कभी मंच से ज्ञान और उद्बोधन देने जितनी तेजी से आते थे. उतने ही तेज गति से चले जाते थे. उन्हें अपने अस्पताल में भर्ती 10 से 12 मरीजों की सेवा करने का भी समय नहीं है, तो जबलपुर की लाखों जनता की कैसे सेवा करेंगे. अंत में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि- मैं महापौर बीजेपी का टिकट जानदार को दिए जाने का विरोध करता हूं.

नगर अध्यक्ष ने दी हिदायत

जब आम कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने लगे तो नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने मोर्चा संभाला. पोस्ट के जवाब में लिखा कि आप संगठन के अनुशासन के खिलाफ जा रहे हैं, संयम बरतें.

गुटबाजी की चर्चा जोरों पर

डॉ. जामदार को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा के बाद से ही कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. भाजपा में गुटबाजी भी दिखने लगी है. महपौर प्रत्याशी के तौर पर दावा कर रहे पूर्व एमआईसी कमलेश अग्रवाल और श्रीराम शुक्ला को साधना पार्टी के लिए आसान नहीं होगा. भले ही दोनों पूर्व एमआईसी सदस्य पार्टी के अनुशासित सिपाही बता कर अपनी नाराजगी को जाहिर नहीं होने दे रहे हैं, लेकिन वे जामदार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में आया ने दो साल के मासूम से की इतनी क्रूरता कि आंतों में फैल गया इंफेक्शन

जबलपुर में बैंक के फील्ड आफिसर पर हमला कर 88 हजार रुपए की लूट..!

जबलपुर में भाजपा जिला चयन समिति की बैठक में बना पार्षद प्रत्याशियों का पैनल

Leave a Reply