जबलपुर में बैंक के फील्ड आफिसर पर हमला कर 88 हजार रुपए की लूट..!

जबलपुर में बैंक के फील्ड आफिसर पर हमला कर 88 हजार रुपए की लूट..!

प्रेषित समय :21:53:03 PM / Mon, Jun 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बिछुआ सकरी रोड पनागर में आज नकाबपोश बदमाशों ने भारत फायनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे फील्ड अधिकारी की उस वक्त हमला कर 88 हजार 794 रुपए लूट लिए, जब वह महिला समूह से रिकवरी करके लौट रहे थे. दिन दहाड़े हुई लूट की सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार आशु भैया कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी पोस्ट चंदई थाना जैतवारा जिला सतना हाल निवासी व्यास मोहल्ला पनागर भारत फायनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक मे फील्ड अधिकारी के पद पर पदस्थ है, जो गांव गांव महिला समूहों को दिए गए लोन की रिकवरी करने के लिए जाता है, आज भी लोन की किश्त सबसे पहले ग्राम छत्तरपुर 42 हजार 890 रुपए, ग्राम बिछुआ से 21 हजार 484 रुपये व ग्राम सकरी से 24 हजार 420 रुपये का कलेक्शन किया और बैग में रखकर ग्राम सकरी से वापस ग्राम बिछुआ की ओर रवाना हो गया, जब वह पूर्वान्ह 11.15 बजे बंजारी माता मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी दो मोटर साइकलों में चार लड़के आए और रोककर लाठियों से हमला कर दिया, इसके बाद बैग छीन लिया जिसमें 88 हजार 794 रुपए नगद, मोबाइल फोन, सहित अन्य दस्तावेज रखे थे. सूनसान रास्ता होने के कारण आवाज भी नहीं लगाया पाया, कुछ देर बाद राह चलते लोगों की मदद से पुलिस तक पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और लुटेरों को पकडऩे के लिए चारों ओर नाकाबंदी करा दी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शादी समारोह में आए युवक की नदी में डूबने से मौत..!

एमपी के जबलपुर में फिर कोरोना विस्फोट, पाजिटिव मामले बढ़े

जबलपुर में मरीज की मौत पर भड़के परिजन, शव लेकर पहुंचे थाना, कार्यवाही की मांग कर प्रदर्शन

जबलपुर मेडिकल कालेज के छात्र गुटों में संघर्ष, जमकर चले लाठी, पत्थर, 5 छात्र घायल

WCREU की सीईसी जबलपुर में सम्पन्न : फिलिप ओमन जोनल अध्यक्ष एवं का. बी.एन.शुक्ला जोनल कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

जबलपुर में व्यापारी के साथ 24 लाख रुपए की लूट, दिन-दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी

Leave a Reply