पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में फरारी काट रहे इनामी बदमाश छोटू माली को बरगी पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह के्रटा कार से शराब की तस्करी कर रहा था, पुलिस ने उसके एक और साथी आशीष प्यासी को पकड़ा है, दोनों के कब्जे से 500 पाव देशी शराब, 3 मोबाइल फोन व 4 हजार 200 रुपए नगद बरामद किए है.
पुलिस के अनुसार बायपास बरगी निवासी संजय उर्फ छोटू माली उम्र 28 वर्ष पर दो मामलों में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, दोनों मामलों में फरार संजय उर्फ छोटू माली को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी, इसके बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर शहर से लेकर गांव तक अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहा था, पुलिस को खबर मिली कि छोटू माली अपने साथी आशीष उर्फ अस्सू प्यासी उम्र 38 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी थाना कोतवाली के साथ क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1070 में शराब लेकर शहर से बरगी की ओर आ रहा है, जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर मुकनवारा बरगी रोड पर कार को रोककर दोनों को हिरासत में ले लिया, के्रटा कार की तलाशी लेने पर पांच सौ देशी शराब मिली, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि हरई से शराब लोड कर बरगी लेकर जा रहे थे, छोटू माली ने यह भी बताया कि वे के्रटा कार जबलपुर निवासी सरफराज से मांगकर लाया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संजय उर्फ छोटू माली थाना बरगी के 2 अपराध 582/20 धारा 147,148,294,323,327,427,452,506,34 एवं 575/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा दोनों प्रकरणों में 5-5 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़े गए तीन हवाला कारोबारी, 50 लाख रुपए मिले
जबलपुर में नाना ने की अपनी दो वर्षीय मासूम नातिन के साथ दरिदंगी..!
जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में भरकर बेची जा रही नकली पुट्टी, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर में न्यू भेड़ाघाट में बहे दो स्टूडेंट, एक शिक्षक, छात्रा की मौत
Leave a Reply