पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू भेड़ाघाट में आज दोपहर एक बजे के लगभग चीखपुकार मच गई, जब टीचर के साथ पिकनिक मनाने आए दो स्टूडेंट पानी में बह गए, जिन्हे बचाने के लिए टीचर आए तो वे भी बह गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की टीम पहुंच गई, जिन्होने तलाश करते हुए एक स्टूडेंट खुशबू को निकाल लिया, लेकिन उस वक्त तक खुशबू की मौत हो चुकी थी, एक स्टूडेंट व टीचर की अभी तलाश की जा रही है. इस घटना से न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया था.
पुलिस के अनुसार विजयराघवगढ़ जिला कटनी से अपने टीचर राकेश के साथ 8 स्टूडेंट पिकनिक मनाने के लिए आज जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट पहुंचे, जहां पर सभी स्टूडेंट्स नर्मदा की लहरों के बीच उछलकूद कर रहे थे, इस दौरान स्टूडेंट खुशबू उम्र 18 वर्ष व राम साहू गहराई में जाकर डूबने लगे, दोनों को डूबते देख अन्य बच्चों में चीख पुकार मच गई, वहीं टीचर राकेश पानी में उतरकर बच्चों को बचाने में जुटे गए लेकिन वे भी पानी के तेज बहाव में बह गए, तीनों को लहरों के बीच फंसे देख चीख पुकार मची रही, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, खबर मिलते पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की गोताखोर टीम पहुंच गई, जिन्होने तलाश करते हुए खुशबू को बाहर निकाल लिया, लेकिन उस वक्त खुशबू की मौत हो चुकी थी, वहीं टीचर राकेश व स्टूडेंट राम साहू का अभी तक पता नहीं चल सका है, हादसे के बाद अन्य स्टूडेंट्स की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वहीं हादसे के बाद न्यू भेड़ाघाट पिकनिक मनाने आए अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई, हादसे की खबर के बाद बच्चों के परिजन व रिश्तेदार भी जबलपुर के लिए रवाना हो गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आम आदमी पार्टी ने रईस वली को घोषित किया महापौर पद का प्रत्याशी..!
जबलपुर : स्टील कारखाना सहित कई संस्थानों में स्टेट जीएसटी की दबिश, चल रही है टैक्स चोरी की जांच
एमपी के जबलपुर में आया ने दो साल के मासूम से की इतनी क्रूरता कि आंतों में फैल गया इंफेक्शन
Leave a Reply