दिल्ली. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध हो रहे विरोध के बीच अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है.
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही युवकों को आयु सीमा में भी छूट देने का फैसला किया है.
सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी. बता दें कि बीते बुधवार को गृह मंत्रालय ने घोषणा किया था कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गृह मंत्रालय की घोषणा: जम्मू-कश्मीर के पुलिस पदकों से हटायी जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर
साजिश के तहत जहांगीरपुरी में भड़काई गई हिंसा, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
महाराष्ट्र सांसद नवनीत राणा से जेल में बदसलूकी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, मांगी रिपोर्ट
CAA नियम बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने और मांगा समय, दो साल में 5 बार बढ़ी समयसीमा
Leave a Reply