नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस कर्मियों को वीरता और सेवा के लिए दिए जाने वाले पदकों पर से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर को हटायी जाएगी. अब इस पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ लगाया जाएगा. अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री थे.
पदकों पर अशोक स्तंभ के चिह्न लगाने के बाबत गृह विभाग से आदेश जारी किये गए. इससे पहले सरकार ने शेर ए कश्मीर पुलिस पदक का नाम बदलकर जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक कर दिया था. सरकार के इस फैसले को राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि शेर-ए-कश्मीर शेख अब्दुल्ला को कहा जाता था. उनके समर्थक उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. शेर-ए-कश्मीर के नाम पर राज्य भर में कई अस्पताल, स्टेडियम, सड़कें और कई अन्य इमारते हैं.
शेख अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के दादा और फारूक अब्दुल्ला के पिता थे. वे राज्य के पहले सीएम भी थे. जब फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने अपने पिता की याद में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले पदकों पर उनकी तस्वीर लगा दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, 13 मजदूर फंसे, 3 को बचाया गया
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने SPO को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
जम्मू-कश्मीर का परिसीमन भाजपा का विस्तार, हमें यह मंजूर नहीं: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की परिसीमन प्रक्रिया पूरी, आयोग ने अंतिम आदेश पर किए हस्ताक्षर
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Leave a Reply