पलपल संवाददाता, जबलपुर/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइस जेट के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान की दिल्ली में ही इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया.
सूत्रों के अनुसार स्पाइस जेट की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ी, उड़ाने भरने के बाद कैबिन में प्रेशर सही नहीं आने पर विमान को वापस दिल्ली में ही उतारने का निर्णय लिया गया, तत्काल ही विमान की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई, विमान को वापस दिल्ली में उतरने की खबर के बाद यात्रियों में हड़कम्प मच गया, जिन्हे विमान में तकनीकी खराब आने की जानकारी दी गई, इसके बाद प्रबंधन ने दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर के लिए रवाना किया, जिसके चलते दिल्ली से जबलपुर पहुंचने वाला विमान करीब पांच घंटे देरी से आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शारजाह से कालीकट आ रहा एयर इंडियान के विमान में तकनीकी खामी, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैडिंग हुई
इंदौर से चैन्नई के लिए उड़े विमान की इमरजेंसी लैडिंग, कांच में आई दरार..!
पश्चिम बंगाल में लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट, 12 यात्री घायल
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान बिजली के पोल से टकराया, टला बड़ा हादसा
प्लेन के टिकट का पैसा चुकाएं 12 किस्तों में, विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पेश किया शानदार ऑफर
स्पाइसजेट कर्मचारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर काम रोका, हड़ताल पर गए, वेतन कटौती को लेकर हैं खफा
Leave a Reply